-->

ABOUT US

Our development agency is committed to providing you the best service.

OUR TEAM

The awesome people behind our brand ... and their life motto.

  • Kumar Atul Jaiswal

    Ethical Hacker

    Hacking is a Speed of Innovation And Technology with Romance.

  • Kumar Atul Jaiswal

    CEO Of Hacking Truth

    Loopholes are every major Security,Just need to Understand it well.

  • Kumar Atul Jaiswal

    Web Developer

    Techonology is the best way to Change Everything, like Mindset Goal.

OUR SKILLS

We pride ourselves with strong, flexible and top notch skills.

Marketing

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

Websites

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

PR

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

ACHIEVEMENTS

We help our clients integrate, analyze, and use their data to improve their business.

150

GREAT PROJECTS

300

HAPPY CLIENTS

650

COFFEES DRUNK

1568

FACEBOOK LIKES

STRATEGY & CREATIVITY

Phasellus iaculis dolor nec urna nullam. Vivamus mattis blandit porttitor nullam.

PORTFOLIO

We pride ourselves on bringing a fresh perspective and effective marketing to each project.

Showing posts with label Technology news. Show all posts
Showing posts with label Technology news. Show all posts
  • पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में हुई सेंधमारी, फेसबुक ने हटाया 'व्यू एज' फीचर



    फेसबुक ने शुक्रवार को घोषणा की कि हैकरों द्वारा सुरक्षा में खामी पैदा करने के कारण पांच करोड़ अकाउंट प्रभावित हुए। दुनिया के इस बड़े सोशल नेटवर्क ने कहा कि इस सप्ताह हमें पता चला कि हैकरों ने ‘एक्सेस टोकंस’ चुरा लिये जिसके कारण ये अकाउंट प्रभावित हुए। 'एक्सेस टोकंस' एक प्रकार की डिजिटल चाबियां हैं जिससे हैकर उन अकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे।


    फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष गे रोसेन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमलावर फेसबुक का कोड भेदने में सफल रहे।’’ फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ये खामी दूर कर ली है और कानून प्रवर्तन को सूचित कर दिया है।’’ 

    जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है। फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर ‘‘व्यू एज’’ फीचर को हटा लिया है। यह फीचर एक प्राइवेसी टूल (निजता उपकरण) है जो यूजर को देखने की अनुमति देता है कि उसका अपना प्रोफाइल किसी अन्य व्यक्ति को कैसा दिखेगा।’’ 


    कैसे हुआ?
    दरअसल, फेसबुक में 'व्यू एज' एक फीचर है जिसके जरिए हम देख पाते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति हमारी प्रोफाइल को देखेगा तो कैसा दिखेगा। इस फीचर को ऑन करने पर ही पासवर्ड लीक हैकर्स के हाथ में पहुंचा है। फेसबुक के व्यू एज फीचर के इस बग के कारण 50 मिलियन लोगों के अकाउंट में सेंध लगी है।  इसके बाद कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से फेसबुक प्लेटफॉर्म से अपने एक बड़े फीचर को हटा लिया है। 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल जिन यूजर्स ने अपने प्रोफाइल में 'व्यू एज' टूल का इस्तेमाल किया था, उन्हें फिर से फेसबुक लॉग इन करना होगा, और साथ ही उन एप्स को भी जिनके जरिए फेसबुक लॉग इन किया गया। इसके बाद वह फेसबुक के द्वारा उपलब्ध कराया गया एक बयान देख पाएंगे कि क्या हुआ। कंपनी के अनुमान के मुताबिक लगभग 90 मिलियन लोगों को फिर से लॉग इन करना होगा।
  • Bluetooth के जरिए हैक हो सकता है iPhone और Android स्मार्टफोन

    Bluetooth के जरिए हैक हो सकता है iPhone और Android स्मार्टफोन, जल्द करें अपडेट


    search me on google  kumar Atul jaiswal
    Kumar Atul Jaiswal


    अगर आप चाहते हैं कि कोई आपका पर्सनल मैसेज न पढ़े या फिर आपका फोन हैक न करे तो जल्द से जल्द अपने आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस को अपडेट कर लें. क्योंकि एक वायरस स्मार्टफोन के ब्लूटूथ को प्रभावित कर रहा है जिससे कई लाखों स्मार्टफोन साइबर क्रिमिनल्स की पहुंच में है.


    CERT एक अमेरिका की कंप्यूटर इमेरजेंसी टीम है जिसका मानना है कि अगर एपल, गूगल, इंटेल जैसे डिवाइस के हार्डवेयर को अपडेट नहीं किया गया तो इनके हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा है.  रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि जब एक डिवाइस किसी दूसरे डिवाइस से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होता है और फाइल को शेयर या ट्रांसफर किया जाता तब डिवाइस के हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.


    इसकी जानकारी तब मिली जब पता चला कि डेटा शेयर करते समय एक 'की' (चाबी) खो गई है जो डिफ्फी हेल्लमैन की एक्सचेंज में मौजूद नहीं थी. लेकिन ब्लूटूथ स्टैंटर्ड के हिसाब से इस चाबी की जरूरत किसी को नहीं है जिसकी वजह से हैकर्स के लिए ये एक खुला मैदान है जहां वो आपके डिवाइस को हैक कर आपकी सारी जानकारी ले सकते हैं.


    क्या है Diffie-Hellman (ECDH) key exchange?



    ये एक ऐसा चैनल होता है जो दो पार्टियों यानी की दो डिवाइस के पास ये अधिकार होता है कि वो एक प्राइवेट चैनल यानी की ब्लूटूथ की मदद से फाइल और डेटा शेयर कर सकते हैं. इसे हम KEY यानी की चाबी के नाम से जानते हैं.


    इस जानकारी के बाद अब कंपनियां अपनी सिक्योरिटी पैच को फिक्स करने में जुट गई है. एपल में पहले ही MacOS को अपडेट कर दिया है तो वहीं आईफोन के लिए iOS 11.4 को भी अपडेट कर दिया है. इंटेल की अगर बात करें तो कंपनी ने विंडोज 7, 8.1 और 10 के ब्लूटूथ ड्राइवर्स को अपडेट कर दिया है.


    गूगल की अगर बात करें तो कंपनी ने कहा है कि हैकर्स को देखते हुए हमने भी क्रोमOS और एंड्रॉयड को अपडेट करना शुरू कर दिया है. तो अगर आपने भी अभी तक अपना स्मार्टफोन नए वर्जन में अपडेट नहीं किया है तो कर लें क्योंकि ब्लूटूथ शेयरिंग के दौरान ज्यादा संभावना है कि आपका डिवाइस हैक हो सकता है.


  • what's app group admin registration

    जम्मू: WhatsApp ग्रुप एडमिन को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं तो 10 दिन बाद होगी 'जेल'





    जम्मू: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने व्हाट्सऐप ग्रुप और फेसबुक चलाने वाले लोगों से पहले अपनी पृष्ठभूमि की पुलिस से जांच कराने और उसे चलाना जारी रखने के लिए 10 दिन के भीतर अनुमति मांगने को कहा है. कठोर कदम के तहत लोगों से यह भी कहा गया है कि वे अधिकारियों को शपथ पत्र देकर कहें कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड सामग्री के लिए वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और इस तरह की सामग्री से कानून के संभावित उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए उत्तरदायी होंगे.

    यह आदेश जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) अंग्रेज सिंह राणा ने जारी किया है. उन्होंने आगाह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून, गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और साइबर अपराध कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. 

    अधिकारियों ने कहा कि डीडीसी ने किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक अबरार चौधरी द्वारा 22 जून को उन्हें भेजे गए पत्र के जवाब में यह आदेश जारी किया.

  • crack filmora video editing software with Life time guarantee

        FILMORA  Video  Editing  Software  Activation Key  



    HACKING TRUTH.IN :- Hello guys, This is kumar atul jaiswal and You are reading our ARTICLE. 

    FREE ! FREE ! FREE ! FREE !
    LICENSED KEY  

    If you have licensed code of the Filmora video software, definitely watch the YouTube video below and use the LICENSED CODE  .

    

    YOUTUBE VIDEO : - FILMORA VIDEO EDITOR

    

    -------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Licensed e-mail and Registration code --- 

    Licensed e-mail: c2941647@drdrb.com
    Registration code: 10403029CF3644154841651AF141E800

    Licensed e-mail: c2941690@drdrb.com 
    Registration code: 510B3C20A9E54E0FF1D2FC28BAD1220E 

    Licensed e-mail: c2942163@drdrb.com
    Registration code: 35706E040C63EE00E377911BB9A3B301 

    Licensed e-mail: c2942269@drdrb.com 
    Registration code: 00289623F7B3B81E14AEB526144B6D08 

    Licensed e-mail: c2943267@drdrb.com
    Registration code: D772BE0279AFE60AF0E1D2109CA89A19 

    Licensed e-mail: c2943297@drdrb.com 
    Registration code: FB9694298253B51545E70D22B3033808


    -----------------------------------------------------------------------------------------------------------

    Features :-  

    EDITING TOOLS

    Merge, split, trim, crop, cut and paste video clips to make your video unique. Improve Saturation and Contrast for a better quality image. Adjust the speed for slow motion effect, or to speed up the action. Rotate the image for unique angles… and so much more.


    and more


  • Youtube is coming out to give amazontube

    Youtube is coming out to give amazontube, know how it will work


    दुनिया की दिग्गज ईकॉमर्स वेबसाइटों में से एक अमेजन जल्द ही गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूटूयूब को टक्कर देने के लिए Amazontube लेकर आ रहा है। टेक जगत के मुताबिक अमेजन ने अमेरिका के पेटेंट दफ्तर में अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के नाम के लिए आवेदन दाखिल किया है। अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए पहला नाम Amazontube दिया है। अगर यह नाम मिलने में किसी तरह की समस्या आती है तो इसके लिए दूसरा नाम Opentube का विकल्प दिया गया है। 

    अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट साझा करने का विकल्प मिलेगा। इसमें वह विषय के आधार पर अपनी श्रेणी बना सकेंगे। टेक जगत के मुताबिक यह ठीक यूट्यूब की तर्ज पर काम करेगा और उसी तरह के यूजर को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब की तरह ही गेम खेलने की सुविधा दी जाएगी। 
    One of the world's legendary ecommerce websites is coming soon to bring Amazontube to compete with Google's video platform YouTube. According to Tech World, Amazon has filed an application for the name of his video platform in the US Patent Office. Amazon has given Amazontube the first name for its platform. If there is any problem in getting this name, then the alternative is given the name Opentube.

    Users of this Amazon platform will have the option of sharing photos, videos, text and other content. In it, they will be able to create their own category based on the subject. According to Tech World, this will work on the lines of YouTube properly and will provide facilities to similar users. At the same time it is said that this platform will be facilitated to play games similar to YouTube. 

    बताते चलें कि गूगल पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह अमेजन के ईको डिवाइस से अपने एप को हटा लेगा। इको एक आर्टिफिशियल वॉयस इंटेलीजेंसी से लैस स्पीकर है जो यूजर के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। इसके साथ ही अमेजन के फायर टीवी से भी यूट्यूब के एप को हटाया जाएगा। अमेजन फायर टीवी एक टीवी स्टिक है जो एचडीएमआई पोर्ट की मदद से किसी भी एलईडी टीवी में फिट हो जाती है और उस साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देती है। इसी अमेजन प्राइम वीडियो सेवा का लुत्फ उठाया जा सकता है।  

    Let's say that Google has already announced that it will remove its app from Amazon's echo device. Echo is the speaker equipped with an Artificial Voice Intelligencia which is very useful for the user. Along with this Amazon's app will be removed from Amazon's Fire TV. Amazon Fire TV is a TV stick that fits in any LED TV with the help of HDMI port and turns that ordinary TV into smart TV. The same Amazon Prime Video service can be enjoyed.

  • WHAT WE DO

    We've been developing corporate tailored services for clients for 30 years.

    CONTACT US

    For enquiries you can contact us in several different ways. Contact details are below.

    Hacking Truth.in

    • Street :Road Street 00
    • Person :Person
    • Phone :+045 123 755 755
    • Country :POLAND
    • Email :contact@heaven.com

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.