Showing posts with label YouTube news. Show all posts
Showing posts with label YouTube news. Show all posts
यह आदेश जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) अंग्रेज सिंह राणा ने जारी किया है. उन्होंने आगाह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून, गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और साइबर अपराध कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है.
अधिकारियों ने कहा कि डीडीसी ने किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक अबरार चौधरी द्वारा 22 जून को उन्हें भेजे गए पत्र के जवाब में यह आदेश जारी किया.
Youtube is coming out to give amazontube, know how it will work
दुनिया की दिग्गज ईकॉमर्स वेबसाइटों में से एक अमेजन जल्द ही गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूटूयूब को टक्कर देने के लिए Amazontube लेकर आ रहा है। टेक जगत के मुताबिक अमेजन ने अमेरिका के पेटेंट दफ्तर में अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के नाम के लिए आवेदन दाखिल किया है। अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए पहला नाम Amazontube दिया है। अगर यह नाम मिलने में किसी तरह की समस्या आती है तो इसके लिए दूसरा नाम Opentube का विकल्प दिया गया है।
अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कंटेंट साझा करने का विकल्प मिलेगा। इसमें वह विषय के आधार पर अपनी श्रेणी बना सकेंगे। टेक जगत के मुताबिक यह ठीक यूट्यूब की तर्ज पर काम करेगा और उसी तरह के यूजर को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। वहीं कहा जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब की तरह ही गेम खेलने की सुविधा दी जाएगी।
One of the world's legendary ecommerce websites is coming soon to bring Amazontube to compete with Google's video platform YouTube. According to Tech World, Amazon has filed an application for the name of his video platform in the US Patent Office. Amazon has given Amazontube the first name for its platform. If there is any problem in getting this name, then the alternative is given the name Opentube.
Users of this Amazon platform will have the option of sharing photos, videos, text and other content. In it, they will be able to create their own category based on the subject. According to Tech World, this will work on the lines of YouTube properly and will provide facilities to similar users. At the same time it is said that this platform will be facilitated to play games similar to YouTube.
बताते चलें कि गूगल पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह अमेजन के ईको डिवाइस से अपने एप को हटा लेगा। इको एक आर्टिफिशियल वॉयस इंटेलीजेंसी से लैस स्पीकर है जो यूजर के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। इसके साथ ही अमेजन के फायर टीवी से भी यूट्यूब के एप को हटाया जाएगा। अमेजन फायर टीवी एक टीवी स्टिक है जो एचडीएमआई पोर्ट की मदद से किसी भी एलईडी टीवी में फिट हो जाती है और उस साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देती है। इसी अमेजन प्राइम वीडियो सेवा का लुत्फ उठाया जा सकता है।
Let's say that Google has already announced that it will remove its app from Amazon's echo device. Echo is the speaker equipped with an Artificial Voice Intelligencia which is very useful for the user. Along with this Amazon's app will be removed from Amazon's Fire TV. Amazon Fire TV is a TV stick that fits in any LED TV with the help of HDMI port and turns that ordinary TV into smart TV. The same Amazon Prime Video service can be enjoyed.