-->

ABOUT US

Our development agency is committed to providing you the best service.

OUR TEAM

The awesome people behind our brand ... and their life motto.

  • Kumar Atul Jaiswal

    Ethical Hacker

    Hacking is a Speed of Innovation And Technology with Romance.

  • Kumar Atul Jaiswal

    CEO Of Hacking Truth

    Loopholes are every major Security,Just need to Understand it well.

  • Kumar Atul Jaiswal

    Web Developer

    Techonology is the best way to Change Everything, like Mindset Goal.

OUR SKILLS

We pride ourselves with strong, flexible and top notch skills.

Marketing

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

Websites

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

PR

Development 90%
Design 80%
Marketing 70%

ACHIEVEMENTS

We help our clients integrate, analyze, and use their data to improve their business.

150

GREAT PROJECTS

300

HAPPY CLIENTS

650

COFFEES DRUNK

1568

FACEBOOK LIKES

STRATEGY & CREATIVITY

Phasellus iaculis dolor nec urna nullam. Vivamus mattis blandit porttitor nullam.

PORTFOLIO

We pride ourselves on bringing a fresh perspective and effective marketing to each project.

Showing posts with label fake messages. Show all posts
Showing posts with label fake messages. Show all posts
  • सावधान! WhatsApp पर इन मैसेज को इग्नोर करें, नहीं तो जाओगे..


    नई दिल्ली। सावधान! WhatsApp पर इन दिनों को ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं जिन क्लिक करके आपसे कुछ सूचनाएं भरने को कहा जाएगा। आपकों इन मैसेज को इग्नोर करना चाहिए। नहीं तो आप ठगे जाओगे।

    बता दें कि दुनिया के एक अरब से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इस पर आने वाले मैसेज पर ध्यान नहीं दिया और क्लिक किया तो ये आपके लिए नुकसानदायी साबित हो सकते हैं। 



    लुभावने ऑफर
    आपको भी जरूर ऐसे मैसेज आए होंगे, जिनमें आपको कहा जाता है कि रिलायंस जियो फ्री में रिचार्ज दे रहा है या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को 10 हजार रुपये का चेक देने वाले हैं।

    अगर आप इन मैसेज को ध्यान से देखेंगे, तो इनका नाम और URL असली जैसा दिखता है, लेक‍िन ऐसा होता नहीं है। इनमें शब्दों की गलतियां बहुत ज्यादा होती हैं। जब आप इनके साथ दी गई लिंक पर जाते हैं, तो आपकी निजी डिटेल मांगी जाती है। आपको इस तरह कहीं भी डिटेल देने से बचना चाहिए।



    वॉट्सऐप गोल्ड
    कुछ वॉट्सऐप यूजर्स को एक मैसेज आ रहा है. इसमें आपको 'वॉट्सऐप गोल्ड' को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसमें बताया जाता है कि इस ऐप्ल‍िकेशन में आपको से‍लेब्रिटीज के जैसे ही एक्सक्लूसिव सुविधाएं मिलेंगी। लेक‍िन ऐसा नहीं है। Mirror.co.uk की मानें तो यह एक मलवेयर है। जब आप मैसेज में आई इस लिंक पर क्ल‍िक करते हैं, तो आप एक नये पेज पर जाते हैं। जहां जाते ही आपका एंड्रॉइड डिवाइस इंफेक्टेड हो जाता है।




    4 of 4

    सावधान! WHATSAPP पर इन मैसेज को इग्नोर करें, नहीं तो जाओगे..

     
    व्हाट्सऐप की तरफ से वॉइसमेलकुछ लोगों को ऐसे मैसेज भी आ रहे हैं. जिसमें एक वॉइस रिकॉर्ड‍िंग होती है. वॉइस रिकॉर्ड‍िंग के साथ मैसेज होता है कि यह वॉट्सऐप की तरफ से भेजा गया है. लेकिन जैसे ही आप प्ले बटन पर क्ल‍िक करते हैं, तो यह आपके मोबाइल में मलवेयर इंस्टॉल करने की कोश‍िश करता है।
    दोस्तों की जासूसी करो
    क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आप अपने दोस्त या किसी और के वॉट्सऐप मैसेज पढ़ सकें? अगर हां, तो आप 'वॉट्सऐप स्पाई ऐप' का श‍िकार बन सकते हैं. वॉट्सऐप स्पाई ऐप के नाम से आने वाले इस मैसेज में दावा किया जाता है कि आप इसके जरिये अपने दोस्तों के मैसेज पढ़ सकते हैं.
    लेकिन ऐसा होने की बजाय इस लिंक पर क्ल‍िक करने से आपके मोबाइल में मलवेयर आ सकता है। वॉट्सऐप ने अभी तक कोई ऐसा ऐप या सिस्टम नहीं बनाया, जिसके जरिये आप दूसरों के मैसेज को पढ़ सकें।

    वॉट्सऐप पर पीडीएफ

    आपको एक मैसेज आता है। इसमें एक पीडीएफ फाइल होती है, जिसका नाम भी कुछ ऐसे होगा कि आपको इसे खोलने पर मजबूर करेगा। लेक‍िन जैसे ही आप इस पर क्ल‍िक करेंगे। ये आपके मोबाइल को नुकसान पहुंचा सकता है। दुबई साइबर पुलिस ने इस संबंध में अपने नागर‍िकों को अलर्ट किया है। उसने वॉट्सऐप पर आ रही ऐसी फाइल को ओपन न करने की हिदायत दी है।


    वॉट्सऐप क्या कहता है?वॉट्सऐप अपने ऑफ‍िश‍ियल ब्लॉग में कहता है कि आपको वॉट्सऐप के नाम से आने वाले ऐसे फेक मैसेजेस से बचना चाहिए, क्योंकि वह कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजता है। वॉट्सऐप के मुताबिक ऐसे मैसेज जिनमें कोई वॉट्सऐप का पार्टनर होने का दावा करता है, जिन मैसेज में फॉरवर्ड करने के निर्देश रहते हैं और जिन मैसेज में रिवॉर्ड और गिफ्ट मिलने की बात कही गई होती है। ये सब फर्जी हैं। आपको इनसे बचने की जरूरत है।



  • WHAT WE DO

    We've been developing corporate tailored services for clients for 30 years.

    CONTACT US

    For enquiries you can contact us in several different ways. Contact details are below.

    Hacking Truth.in

    • Street :Road Street 00
    • Person :Person
    • Phone :+045 123 755 755
    • Country :POLAND
    • Email :contact@heaven.com

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.