-->

  • Auto Blogging advantage And Disadvantage

    AutoBlogging Kya Hai? Iske Fayde Aur Nuksan

      
    पिछले कुछ समय से social media में Auto blogging की चर्चा हो रही थी. बहुत से लोगों को पता नही है कि auto blogging क्या होता है और कुछ लोगों ने मुझे massage भी किया था तो इसीलिए में आपको इस post में बताने जा रहा हूँ कि Auto Blogging क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या क्या हैं? अगर आपने इसके बारे में पहले नही सुना है तो इस post को शुरू से last तक पढ़िए ताकि आपको इसके बारे में अच्छे से पता चल सके।



    अगर आप एक ब्लॉगर हो और आप ब्लॉगिंग के अलावा भी कई सारे काम करते हो. जिसके कारण आपको time नही मिल पाता है कि आप अपने ब्लॉग को manage कर सको तो आपके लिए हम आपको एक बहुत ही important thing के बारे में बताने वाले हैं। हम इस post में ऑटोब्लागिंग के बारे में बताने वाले हैं. In short, आपको अपने ब्लॉग में visit भी नही करना होता और आपके site में regular अपने आप new post update होते रहेगा।


    Setup Auto Blogging Click Here 👈👈👈👈



    बहुत कम ब्लॉगर ऐसे हैं जिनको autoblogging के बारे में पता है लेकिन बहुत पहले से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है. In my case, मेने इसके बारे में recently पता किया है. अगर आप भी इसके बारे में नही जानते हो तो इस post को ध्यान से पढ़ते रहिये. आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि auto blogging क्या होता है और हम आपको इसके फायदे और नुकसान को भी बताएँगे. हमें उम्मीद है कि इस post को पढ़ने के बाद auto blogging से related सारे सवाल खत्म हो जाएंगे।

    AutoBlogging क्या होता है?

    जिस तरह इसके नाम से ही साफ साफ समझ मे आ रहा है कि Auto Blogging का मतलब Automatic Blogging ही होगा। अगर आपका भी अंदाजा यही है तो आपका अंदाजा बिल्कुल सही है. इसमे आपको एक बार auto blogging setup कर देना है और उसके बाद आपके site में किसी दूसरे site के rss से automatic new content update होते रहेगा. इसका सभी काम software या plugin के द्वारा होता है।
    आपको हम बता चुके हैं कि किसी दूसरे site से content आपके site में update होगा तो आपके मन मे ये जरूर आया होगा कि इससे content copyright माना जायेगा! तो में आपको ये बता देता हूँ कि जब आप कोई autoblogging software या plugin use करेंगे तो उसमे content edit का भी option होगा। आप content को थोड़ा बहुत edit कर देंगे तो copyright नही माना जायेगा। इसके साथ साथ मे आपको ये भी बता देना चाहता हूँ कि यह site के feed से post डालता है और उस site को credit देता है. जिससे copyright का लफड़ा कम होता है।
    अगर आपका ब्लॉग Blogger में है और आप auto blogging करना चाहते हो तो इसके लिए आपको IFTTT site से setup करना होगा. हम इसके बारे में आने वाले post में बताएंगे. अगर आप किसी wordpress ब्लॉग में ऑटोब्लागिंग start करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अच्छी hosting लेनी होगी. क्योकि आपके ब्लॉग में regular new post publish होते रहेंगे तो इसीलिए सबसे पहले आप कोई अच्छी hosting ले लीजिए। इसके बाद ऑटोब्लागिंग को enable करने के लिए आप WP RSS Aggregator plugin का उपयोग कर सकते हो।

    Advantages and Disadvantages Of AutoBlogging

    Auto Blogging के फायदे :―

    1. इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको ज्यादा कुछ नही करना होता है और इसके ब्लॉग में Automatic posts publish होते रहेंगे।

    2. आपके site में regular post update होते रहेगा।

    3.जब आपके site में regular content update होंगे तो आपके site की Google Ranking बढ़ेगी।

    4.जब आपके site अच्छी traffic आने लगेंगे तो आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
    अगर आपके पास time नही है तो यह आपके लिए best है. क्योकि आपको post नही लिखना होगा बल्कि अपने आप आएगी।

    Auto Blogging के नुकसान :―

    1. अगर आपका site Adsense की नजर में आया तो आपका एडसेंस एकाउंट suspend हो सकता है।

    2. आपके site में दूसरे ब्लॉग से content copy किया जाएगा.

    आपके site को Google द्वारा penalize भी किया जा सकता है।

    3. आपके site की SEO ranking increase नही होगी।

    4. अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो किसी के report करने पर आपका account बन्द भी हो सकता है।
    जब आपके readers को पता चलेगा कि आपका content duplicate है तो वो फिर से आपके site में visit करने की गलती नही करेगा।

    अब आपको पता चल गया है कि Auto Blogging क्या होता है और इसके क्या क्या फायदे नुकसान है तो आप अपने से decide कर सकते हो कि आपको इसे अपने ब्लॉग में use करना चाहिए या नही. हम आने वाले समय मे Blogger ब्लॉग पर Auto Blogging enable करने के बारे में बताएंगे। अगर आपको Auto Blogging से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment करें.

  • 2 comments:

    1. bahut badhiya jaankari hai..thanks

      nice article..

      pls visit my blog too ==>

      https://networkingstudymaterial.blogspot.com

      https://himachalghumo.blogspot.com

      https://ittechnobits.blogspot.com

      ReplyDelete

    For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.