-->

  • WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम


    Search me On YouTube Kumar Atul Jaiswal
    Kumar  Atul  Jaiswal




    HIGHLIGHTS

    * स्वाइप टू रिप्लाई फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर है उपलब्ध

    * डार्क मोड फीचर पर भी काम कर रही है कंपनी

    * जल्द आएगा WhatsApp यूजर्स के लिए Swipe to Reply फीचर

    Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। 2018 में व्हाट्सऐप ने तेजी से नए फीचर को लॉन्च किया और उनकी टेस्टिंग की है। कंपनी इन दिनों WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के लिए Swipe to Reply फीचर देने के लिए काम कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वाइप टू रिप्लाई फीचर पहले से iOS यानी आईफोन ऐप के लिए मौजूद है। यूजर्स की सहूलियत के लिए WhatsApp Swipe to Reply फीचर को लाया जा रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद आप स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको रिप्लाई बटन के लिए मैसेज को दबाने और होल्ड करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है। यह नया फीचर डार्क मोड के नाम से जाना जाएगा।

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के लिए स्वाइप टू रिप्लाई फीचर देने के लिए काम कर रही है। WhatsApp ने Google Play Beta Programme में नए अपडेट को सबमिट किया है। कंपनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर उपलब्ध है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि तकनीकी वजहों के कारण यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। कई सुधार करने के बाद ही एंड्रॉयड यूजर के लिए फीचर को जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ अपडेट्स में इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आने के बाद आप दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें जिसको आपको रिप्लाई करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।
    For the latest tech news and reviews, follow Kumar  Atul  jaiswal on TwitterFacebook, and subscribe to our YouTube channel

  • 0 comments:

    Post a Comment

    For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.