-->

  • Setup Auto Blogging

    Set-up Auto Blogging

    Blogger Par AutoBlogging Kaise SetUp Kare [Full Guide]




    हमने कुछ दिन पहले एक पोस्ट लिखा था, उसमे हमने बताया था कि AutoBlogging क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान।

    आज इस post में हम बताने वाले हैं कि Blogger में Auto Blog कैसे setup करते हैं. अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो यह post आपके लिए ही है।

    अगर आपने हमारा पहले वाला post नही पढ़ा है, जिसमे मेने Auto Blogging क्या है? इसके बारे में बताया था तो इसे अभी पढ़ लीजिए. “Auto Blogging Kya Hai? Iske Fayde Aur Nuksan.” इस post में हम आपको blogger पर auto blogging setup करने के बारे में बताएँगे. हम उसमे बता दिए थे कि आने वाले post में हम Blogger में auto blogging setup करने के बारे मर बताएँगे. इसलिए आज हम इस post में उसी के बारे में बताने वाले हैं।

    आज कल लगभग ब्लॉगर के पास बस इसी बात की परेशानी होती है कि उसके पास ज्यादा समय नही होता है. बहुत से लोग पढ़ाई करते हैं या फिर कोई job करते हैं लेकिन फिर भी वो Blogging करके online कुछ extra income करना चाहते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसे ही कोई problem है तो आप tension मत लो क्योकि हम इस post में आपको एक बहुत बढ़िया तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपने ब्लॉग में बिना time दिए ही उससे अच्छी खासी income कर सकते हो।

    अगर आप पढ़ाई, business या कोई job करते हो तो आपके लिए auto blogging एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. आप auto blogging करके अपने ब्लॉग से बहुत सारे sources से income कर सकते हो. auto blogging करने के कुछ conditions भी हैं लेकिन आपको अगर बिना मेहनत किये हुए थोड़ा भी मिल रहा है तो इसे छोड़ना ठीक नही होगा।

    Auto Blogging क्या है?

    आप सभी में से कुछ लोगों को ये भी पता नही होगा कि Auto Blogging क्या होता है तो short में आपको बता देता हूँ कि Auto Blogging के नाम से ही पता चल जाता है कि इसमें आपको बस एक बार किसी ब्लॉग के feed से auto blog setup करना होता है, उसके बाद आपके ब्लॉग में automatic content update होने लगते है. आपको सिर्फ इतना करना पड़ सकता है कि आपको comments के reply देना होगा। अगर आपके पास इसका भी समय नही होगा तो commenting system को disable कर सकते हो।

    Auto Blogging करने के लिए क्या क्या चाहिए।

    कुछ requerments हैं जो autoblogging के लिए बहुत जरूरी होगा। हम आपको नीचे details से बता रहे हैं कि auto blogging के लिए क्या क्या चाहिए।



      Blog on Blogger:   सबसे पहले तो आपको एक ब्लॉग चाहिए होगा जो कि ब्लॉगर हो। अगर आपके पास ब्लॉग नही है तो आप अभी बना सकते हो. इसके लिए यह post पढ़ें।

      Feed URL of Any Popular site:    आपको जिस site से content copy करके अपने ब्लॉग में update करना है, उसकी Feed URL की जरूरत होग
  • 0 comments:

    Post a Comment

    For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.