-->

  • Paytm users Be Alert


    So, Hello guys This is Kumar Atul jaiswal and you are watching my blog

     हम सभी न जाने कितने मोबाइल वॉलेट्स का इस्तेमाल करते रहते हैं. और ऐसा ही एक वॉलेट है जो भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो कोई और नहीं बल्कि Paytm है. जब से नोटेबंदी हुई है तबसे हमने Paytm और ऐसे ही अन्य मोबाइल वॉलेट्स की ऐप्स में काफी तेज़ी देखि है. मगर जैसे जैसे लोगों ने मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करना और डिजिटल होना बढ़ा दिया है तो वैसे ही चोरी यानी की हैकिंग का खतरा भी बढ़ गया है.

    अब अगर हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है तो हमें इनके इस्तेमाल पर कुछ न कुछ सावधानियां तो ज़रूर से रखनी चाहिए. इसी के चलते आज हम आपको यही बताएँगे की आपको अपने मोबाइल वॉलेट जैसे की Paytm या कोई और सा इस्तेमाल करते वक़्त इन गलतियों से ज़रूर बचना चाहिए.

    शुरू करने से पहले आपसे गुज़ारिश है की आप हमें जल्दी से फॉलो कर लें ऐसी ही आपके मतलब की ख़बरों के लिए सबसे पहले.

    अकाउंट लॉगआउट रखा करें
    ज़्यादातर लोगों को देखा जाता है की वो अपने मोबाइल वॉलेट ऐप को लॉगिन ही रखते हैं. ऐसे में अगर आप अपने फ़ोन में पासवर्ड नहीं लगते हैं तो कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. और फ़ोन चोरी होने पर तो आपके वॉलेट में मौजूद सारा पैसा निकाल सकता है.

    किसी भी वॉलेट में कॅश ऐड करते वक़्त क्लिक या रिफ्रेश न करें
    हम सभी वॉलेट में कॅश जमा करते हैं अपने नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड की मदद से. ऐसे में आपने देखा होगा की जैसे ही आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाते हैं तो उसके बाद पेज थोड़ा धीरे लोड होता है तो ऐसे में काफी लोग रिफ्रेश या फिर बैक कर देते हैं. तो ऐसा आप बिलकुल भी न करें क्योंकि ऐसा करने पर आपके बैंक से पैसा कट जायेगा मगर आपके वॉलेट में नहीं पहुंचेगा.

    Click Here 👆👆


    OTP किसी को भी न बताएं
    कभी भी आपके फ़ोन नंबर पर कोई भी OTP आये तो उसे किसी को भी कभी न बताएं क्योंकि ऐसा करने पर वो शख्स आपके वॉलेट से पैसा निकल सकता है. मोबाइल वॉलेट कंपनियां खुद भी आपको ये चीज़ें दूसरों को बताने को मना ही करती हैं.

    ऐप को लॉक करके रखें
    आप अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप लॉक करें या न करें मगर मोबाइल वॉलेट की ऐप्स को तो हमेशा ही लॉक रखा करें. ऐसा करने पर अगर आपने मोबाइल वॉलेट हमेशा लॉगिन रखा है तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी. और कोई आपके वॉलेट का पैसा नहीं निकल पायेगा.

    तो दोस्तों ये थी कुछ बातें जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करते वक़्त जैसे की Paytm या फिर अन्य वॉलेट्स. आपसे अब गुज़ारिश है की इस खबर को अपने सभी दोस्तों तक फैलाएं उनकी सुरक्षा के लिए व्हाट्सअप से फेसबुक तक और SRS Exclusives यानी की हमें ज़्यादा से ज़्यादा फॉलो करें.
  • 0 comments:

    Post a Comment

    For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.