10 लाख लोगों ने फर्जी Whatsapp ऐप डाउनलोड किया, आपका Whatsapp फेक तो नहीं
अगर आप Android यूजर हैं, तो जानते होंगे कि Playstore पर एक ही नाम से कई फेक ऐप्स मौजूद हैं. मैसेजिंग ऐप Whatsapp को लेकर भी ऐसी ही एक जानकारी सामने आई है.
एक रिपोर्ट में कहा गया कि Google प्ले स्टोर पर मौजूद फेक Whatsapp ऐप को एक मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने डाउनलोड किया. ये ऐप प्लेस्टोर पर “Update WhatsApp” के नाम से मौजूद है, जिसे लोग Whatsapp का अपडेट वर्जन समझकर अपने फोन में Download कर रहे हैं.
Google की तरफ से हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक जानकारी शेयर की गई, जिसमें कहा गया कि यूजर्स प्लेस्टोर पर असल वॉट्सऐप पहचानने में बिल्कुल गलती न करें.
Whatsapp पर वैसे एक से ज्यादा फेक वॉट्सऐप मौजूद है, लेकिन इनमें से “Update WhatsApp” को सबसे ज्यादा बार करीब 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
The Hacker News की रिपोर्ट के अनुसार, यह फेक ऐप देखने में बिल्कुल ऑफिशियल व्हाट्सऐप ऐप की तरह लगता है. डेवलपर खुद को व्हाट्सऐप इंक बता रहा है.
डेवलपर नाम व्हाट्सऐप इंक होने से ऐसा लगता है कि यूजर्स ओरिजलन व्हाट्सऐप इंक को डाउनलोड कर रहे हैं. डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को पता चलता है कि ये ओरिजनल ऐप नहीं है.
कैसे पहचाने फेक App –
आपने प्लेस्टोर पर वॉट्सऐप ऐप देखा है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो पहले ये देखें कि इस ऐप का पब्लिशर कौन है. कई बार हैकर्स, उन्हीं नाम को हल्का सा ट्विस्ट करके या ओरिजनल नाम ही डाल देते हैं, ताकि यूजर्स भ्रम में पड़ जाएं.
ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू जरूर देख लें। अगर वह ऐप फेक होगा तो रिव्यू से ही आपको पता चल जाएगा.
ऐप को कब जारी किया गया है, उसकी तिथि पर गौर फरमाएं. अगर डेट बहुत पहले की है तो उसे डाउनलोड न करें.
Fake App में स्पेलिंग की गलतियां जरूर होती हैं. इन ऐप को कॉपी करके बनाया जाता है और इस चक्कर में इनमें बहुत हल्का सा अंतर करने के लिए स्पेलिंग मिस्टेक की जाती है, जो कि यूजर की नजर में आसानी से नहीं आ पाती.
अगर आपने ऐप इंस्टॉल कर लिया है और आपको डाउट है कि ये फेक ऐप हो सकता है, तो ऐप स्टोर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां से आपको असली ऐप पहचानने में आसानी होगी.
0 comments:
Post a Comment
For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.