-->

  • Computer F key work

    क्या आपको पता है कंप्यूटर के कीबोर्ड की F Key का उपयोग

     हम रोज कंप्यूटर यूज करते है, कई लोग तो कोर्स भी करते है कंप्यूटर फिर भी कई चज़े है जो हमें नहीं पता है। उनमे से आज बात करते है कीबोर्ड के कीज़ F की बात करते है.... क्या आपको पता है ये किस उपयोग में आती है, आईये जानते है.....


    • हर प्रोग्राम के लिए हेल्प स्क्रीन ओपन करने के लिए काम आती है ये F1 Key
    • किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए उस फाइल/फोल्डर को सेलेक्ट कर F2 Key दबाएं।
    • किसी एप्लीकेशन में सर्च फीचर ओपन करने के लिए F3 Key दबाएं।


    • किसी भी विंडो को बंद करने के लिए Alt+F4 Key दबाएं।
    • किसी विंडो या पेज को रिफ्रेश करने के लिए F5 Key दबाएं।
    • इन्टरनेट ब्राउज़र की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए F6 Key दबाएं।


    • MS Word में “spell check and grammar check” फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 Key दबाएं।
    • कंप्यूटर ऑन करते समय boot मेनू पर जाने के लिए F8 Key दबाएं।
    • MS Word में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और Microsoft Outlook में ईमेल के “Send and receives” ऑप्शन के लिए F9 Key दबाएं।


    • किसी एप्लीकेशन में मेनू बार ओपन करने के लिए F10 Key दबाएं, जैसा की माउस का राईट क्लिक होता है।
    • इन्टरनेट ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड पर करने और हटाने के लिए F11 Key का इस्तेमाल होता है।
    • MS Word में Save as… डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए F12 Key दबाएं।
  • 0 comments:

    Post a Comment

    For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.