खराब मैमोरी कार्ड को मात्र 2 मिनट में इन ट्रिक्स से फ्री में करें ठीक:-
HackerBoY:-
कई बार ऐसा होता है कि आपके मेमोरी कार्ड से आपका सारा डाटा डिलीट हो गया हो। उन डिलीट हुए डाटा को रिकवर करना भी मुश्किल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मेमोरी से कैसे डाटा डिलीट होता है? आपको बता दें कि, ऐसा आपके फोन में वायरस आने की वजह से होता है। मेमोरी कार्ड के खराब होने या करप्ट होने की मुख्य वजह एंड्रायड मोबाइल में वायरस आने के लिए होता है। ऐसे में आज हम आपको बाताएंगे कि आप अपने मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें है।
मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से करें कनेक्ट:
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगाए। इसके बाद मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद ड्राइव जांच करें जो आपके मेमोरी कार्ड की लोकेशन दिखा रही है। अब मेमोरी कार्ड में राइट क्लिक करें और प्रॉपर्टीज ऑप्शन में जाएं। अब आपको फॉरमेट ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद फॉरमेट ऑप्शन पार क्लिक करने के बाद एक पॉपअप बॉक्स सामने आएगा, जो फाइल सिस्टम फैट नाम से होगा।
इसके बाद इसमें स्टार्ट बटन पर क्लिक करें लेकिन यह ध्यान रहें कि क्विक फॉरमेट ऑप्शन को चेक न करें। उसे खाली ही छोड़ दें। अब आपका मेमोरी कार्ड चेक करें कि वो काम कर रहा है या नहीं। इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।
इसके साथ ही आप एक और तरीके से अपने मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हैं:-
1. मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर में कनेक्ट कर के Ctrl+R प्रेस कर RUN कमांड को ओपन करें।
2. इसके बाद इसमें CMD टाइप कर एंटर करें। अब अपने मेमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें, जैसे की अगर ड्राइव का नाम L: है तो L: टाइप जाकर एंटर करें।
3. इसके बाद Format L: टाइप कर एंटर करें।
4. इसके प्रक्रिया की बाद आपको एक कन्फर्मेशन के लिए मेसेज आएगा। अब इसमें Yes के लिए Y या No के लिए N दबाएं।
5. अब Y पर क्लिक करने के बाद फाइल फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा। अब आपका मेमोरी कार्ड सही हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
For Any Tech Updates, Hacking News, Internet, Computer, Technology and related to IT Field Articles Follow Our Blog.